कांग्रेस ने विस चुनाव में प्रचार गीत आधारित फिल्म बनाई है। कांग्रेस का गुणगान करती यह फिल्म शनिवार को जारी की गई। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत कई नेता मौजूद रहे।
इस तीन मिनट की फिल्म के गीत का शीर्षक है- नहीं रूकेगी, नहीं रूकेगी मेरी दिल्ली। इससे जारी विकास को अगले पांच साल भी बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया गया है। गीत के शब्द प्रसिद्ध कवि और स्तम्भकार प्रसून जोशी के हैं, जबकि प्रमुख आवाज दलेर मेहंदी ने दी है।
इसमें कांग्रेस की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित की पिछले 15 वर्ष की उपलब्धिओं को उजागर किया गया है। फिल्म के माध्यम से सबसे कम दर पर बिजली, 130 फ्लाईओवर और एफओबी, अन्नश्री योजना, दिल्ली हवाई अड्डे, सीएनजी चलित सबसे बड़े सार्वजनिक परिवहन बेड़े, 895 अनधिकृत कॉलोनियों को पास करने, इन कॉलोनियों में पानी की पाईप लाइन डालने, 45 पुनर्वास कॉलोनियों में मालिकाना हक, बिजली की निरंतर आपूर्ति और संस्थापित क्षमता में वृद्धि, केरोसीन मुक्त दिल्ली, सबसे अधिक न्यून्तम वेतन, सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय, पांच नए विश्वविद्यालय, और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक पास प्रतिशत का उल्लेख किया गया है।
फिल्म के अंत में नारा दिया गया है- अनुभव है रफ्तार है, कांग्रेस फिर इस बार है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान दीक्षित ने दिल्लीवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये त्यौहार सभी के जीवन में खुशहाली और उल्लास लाएगा।