Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूप चतुर्दशी

हमें फॉलो करें रूप चतुर्दशी
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

WDWD
यह चतुर्दशी कार्तिक कृष्ण पक्ष को आती है। इस दिन सौंदर्य रूप श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। ऐसा करने से भगवान सुंदरता देते हैं। इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है।

कथा :- एक समय भारत वर्ष में हिरण्यगर्भ नामक नगर में एक योगीराज रहते थे। उन्होंने अपने मन को एकाग्र करके भगवान में लीन होना चाहा। अत: उन्होंने समाधि लगा ली। समाधि लगाए कुछ ही दिन ‍बीते थे कि उनके शरीर में कीड़े पड़ गए। बालों में भी छोटे-छोटे कीड़े लग गए। आँखों की रोओं और भौंहों पर जुएँ जम गईं।

ऐसी दशा के कारण योगीराज बहुत दु:खी रहने लगे। इतने में ही वहाँ नारदजी घूमते हुए वीणा और करताल बजाते हुए आ गए। तब योगीराज बोले- हे भगवान मैं भगवान के चिंतन में लीन होना चाहता था, परंतु मेरी यह दशा क्यों गई। तब नारदजी बोले- हे योगीराज ! तुम चिंतन करना जानते हो, परंतु देह आचार का पालन नहीं जानते हो। इसलिए तुम्हारी यह दशा हुई है।

तब योगीराज ने नारदजी से देह आचार के विषय में पूछा। इस पर नारदजी बोले- देह आचार से तब तुम्हें कोई लाभ नहीं है। पहले तुम्हें जो मैं बताता हूँ उसे करना। फिर देह आचार के बारे में बताऊँगा। थोड़ा रुककर नारदजी ने कहा- इस बार जब कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी आए तो तुम उस दिन व्रत रखकर भगवान की पूजा ध्यान से करना। ऐसा करने से तुम्हारा शरीर पहले जैसा ही स्वस्थ और रूपवान हो जाएगा।

योगीराज ने ऐसा ही किया और उनका शरीर पहले जैसा हो गया। उसी दिन से इसको रूप चतुर्दशी कहते हैं। हे भगवान जैसा आपने योगीराज को रूप दिया वैसा सबको देना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi