राजीव प्रताप रूडी : प्रोफाइल
, गुरुवार, 26 सितम्बर 2013 (13:31 IST)
भारतीय संसद में राज्यसभा सदस्य राजीव प्रताप रूडी का जन्म 30 मार्च 1962 को बिहार के पटना में हिन्दू राजपूत परिवार में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना से हुई। उन्होंने पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक, पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने एलएलबी तथा कमर्शियल पायलेट लाइसेंस की पढ़ाई भी पंजाब विश्वविद्यालय से पूरी की।अपनी पढ़ाई पूरी कर राजीव कुछ कॉलेजों में अर्थशास्त्र के व्याख्याता के रूप में कार्य किया। राजीव रूडी अनुग्रह नारायण कॉलेज से ही राज्य की राजनीति में आना चाहते थे, मगर वे पंजाब विश्वविद्यालय से राजनीति में आए।राजीव रूडी पहली बार पटना से चुनाव जीतकर 1990 में भाजपा के टिकट पर बिहार विधानसभा के सदस्य बने। 1996 में वे संसद में राज्यसभा के लिए चुन लिए गए और 1999 में वे लोकसभा के लिए चुन लिए गए।वे अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में कॉमर्स, ट्रेड एंड इंडस्ट्री और सिविल एविएशन में स्वतंत्र राज्यमंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं। राजीव रूडी भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में बीजेपी की राष्ट्रीय समिति के जनरल सेक्रेटरी हैं। वे 2010 में हुए बिहार राज्यसभा के चुनाव में जीते।