Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बरसात का भरपूर लुत्फ उठाएँ

हमें फॉलो करें बरसात का भरपूर लुत्फ उठाएँ

गायत्री शर्मा

ND
ND
बरसात का मौसम जहाँ हमारे लिए खुशियों की दस्तक लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह नौकरीपेशा लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन जाता है क्योंकि बरसात में भी उन्हें अपने रोजमर्रा के कार्यों को तो संपादित करना ही पड़ता है। उन्हें तो हर रोज अपने स्कूल, कॉलेज व दफ्तर आदि स्थानों पर तो जाना ही पड़ता है।

यदि झमाझम बारिश हो रही हो और अापको अपने कार्यस्थल पर पहुँचना हो तो ऐसी स्थिति में आप परेशानियों से बचकर बरसात का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन तभी जब आप बरसात की बूँदों के कहर से बचने के पुख्ता इंतजाम अपने साथ में लेकर चलते है।

बरसात में ऐसा करें :

छाते हमें बरसात के पानी से सुरक्षा प्रदान करते हैं। खासकर पैदल चलने वालों तथा बसों से सफर करने वाले लोगों के लिए छाते एक बेहतर विकल्प होते हैं। हमेशा छाते खरीदते समय इस बात का खयाल रखें कि छाते की क्वालिटी बढि़या हो।

ऐसे छाते खरीदें जो कि आकार में ज्यादा बड़े ना हो अर्थात फोल्डिंग छाते खरीदें। फोल्डिंग छातों को आप आसानी से अपने बैग, पॉलिथीन या सूटकेस में रख सकते हैं।

बरसात में सबसे पहले मोबाइल, घड़ी, लेपटॉप आदि कीमती सामानों की सुरक्षा सबसे पहले करें। यदि आपके पास दुपहिया वाहन है तो सबसे पहले मोबाइल, घड़ी इत्यादि वस्तुओं को अपनी गाड़ी की डिक्की में रखें।

हमेशा बरसात के मौसम में दो-तीन अतिरिक्त पॉलिथीन साथ लेकर चलें। इससे आपका मोबाइल, घड़ी, पर्स इत्यादि सामान भीगने से बच जाएँगे।

यदि आप आवागमन के लिए दुपहिया वाहन का प्रयोग करते हैं तो रेनकोट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

अगर आप फैशनेबल है तो बरसात में आपके पास बहुत सारे विकल्प है। आप चाहे तो प्रिंटेड छाते व प्रिंटेड रेनकोट के साथ इस मौसम का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।

रेनकोट भी यदि आप टू पीस लेते हो तो आप गाड़ी चलाते हुए भी काफी हद तक आप बारिश से बच सकते है।

इसी प्रकार बच्चों के लिए बरसात से बचने के लिए कई प्रकार के रंग-बिरंगे बरसाती छाते, कैप व रेनकोट आदि बाजार में उपलब्ध है। जिन्हें पहनकर आपके बच्चे खुशी-खुशी स्कूल जाएँगे।

बरसात में चमड़े के बैग व चप्पल-जूते का उपयोग करने से परहेज करें क्योंकि नमी के कारण इनमें फफूँद लगने की प्रबल संभावनाएँ होती है।

कभी भी रेनकोट या छाते को भीगा न छोड़ें। हमेशा उन्हें सुखे कपड़े से साफ करके ही रखें ताकि ये लंबे समय तक सुरक्षित व अच्छी हालत में रह सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi