मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 3 जुलाई 2014 को अदानी पोर्टस, एक्साइड इंडस्ट्रीज, सेसा स्टरलाइट, ग्रीव्ज कॉटन, जेके लक्ष्मी सीमेंट, नैसर्गिक एग्रीटेक, कंप्यूएज इंफोकॉम, अदानी एंटरप्राइजेज, ब्लू स्टार इंफोटेक, डॉलफिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज और वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्स पर दांव लगा सकते हैं।
अदानी पोर्टस को 276 रुपए के ऊपर खरीदें और 265 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 284 रुपए एवं 298 रुपए है। यदि यह 263 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 253 रुपए एवं 235 रुपए आ सकता है।एक्साइड इंडस्ट्रीज को 159 रुपए के ऊपर खरीदें और 156 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 161 रुपए एवं 163 रुपए है। यदि यह 156 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 154 और 149 रुपए आ सकता है।सेसा स्टरलाइट को 312 रुपए के ऊपर खरीदें और 306 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 314 एवं 319 रुपए है। यदि यह 306 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 300 और 295 रुपए आ सकता है।ग्रीव्ज कॉटन को 124 रुपए के ऊपर खरीदें और 121 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 127 एवं 131 रुपए है। यदि यह 121 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 118 रुपए और 114 रुपए आ सकता है।जेके लक्ष्मी सीमेंट 231 रुपए के ऊपर खरीदें और 228 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 239 एवं 246 रुपए है। यदि यह 228 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 223 और 213 रुपए आ सकता है।नैसर्गिक एग्रीटेक 154 रुपए के ऊपर खरीदें और 152 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 160 एवं 165 रुपए है। यदि यह 152 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 149 और 141 रुपए आ सकता है।कंप्यूएज इंफोकॉम 127 रुपए के ऊपर खरीदें और 124 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 132 एवं 137 रुपए है। यदि यह 124 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 121 और 115 रुपए आ सकता है।अदानी एंटरप्राइजेज 493 रुपए के ऊपर खरीदें और 483 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 507 एवं 522 रुपए है। यदि यह 483 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 470 और 446 रुपए आ सकता है।ब्लू स्टार इंफोटेक को 183 रुपए के ऊपर खरीदें और 173 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 192 एवं 201 रुपए है। यदि यह 173 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 164 और 146 रुपए आ सकता है।डॉलफिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज को 134 रुपए के ऊपर खरीदें और 126 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 140 एवं 148 रुपए है। यदि यह 126 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 120 और 105 रुपए आ सकता है।वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्स 170 रुपए के ऊपर खरीदें और 164 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 177 एवं 189 रुपए है। यदि यह 164 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 158 और 150 रुपए आ सकता है।मोलतोल.इन