आज इन 13 शेयरों पर लगाएं दांव
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 10 जून 2014 को सिगनेट इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान जिंक, अल्कली अमायंस कैमिकल्स, कोल इंडिया, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन, पीएफएल इंफोटेक, मंगलम सीमेंट, सन टीवी नेटवर्क, एशियन पेंटस, यूपीएल, वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्स, केनेरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया पर दांव लगा सकते हैं।
हिंदुस्तान जिंक को 182 रुपए के ऊपर खरीदें और 179 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 184 रुपए एवं 188 रुपए है। यदि यह 179 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 177 रुपए एवं 172 रुपए आ सकता है।अल्कली अमायंस कैमिकल्स को 504 रुपए के ऊपर खरीदें और 485 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 512 रुपए एवं 525 रुपए है। यदि यह 483 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 475 और 450 रुपए आ सकता है।कोल इंडिया 416 रुपए के ऊपर खरीदें और 407 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 424 एवं 435 रुपए है। यदि यह 405 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 399 और 385 रुपए आ सकता है।आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन को 220 रुपए के ऊपर खरीदें और 217 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 228 एवं 234 रुपए है। यदि यह 216 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 212 रुपए और 202 रुपए आ सकता है।पीएफएल इंफोटेक को 480 रुपए के ऊपर खरीदें और 459 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 515 एवं 545 रुपए है। यदि यह 455 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 435 और 380 रुपए आ सकता है।मंगलम सीमेंट को 223 रुपए के ऊपर खरीदें और 220 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 227 एवं 234 रुपए है। यदि यह 220 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 216 और 209 रुपए आ सकता है।केनेरा बैंक को 494 रुपए के ऊपर खरीदें और 486 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 502 एवं 512 रुपए है। यदि यह 484 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 478 और 462 रुपए आ सकता है।सन टीवी नेटवर्क को 465 रुपए के ऊपर खरीदें और 450 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 488 एवं 513 रुपए है। यदि यह 447 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 427 और 389 रुपए आ सकता है।एशियन पेंटस को 529 रुपए के ऊपर खरीदें और 520 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 535 एवं 543 रुपए है। यदि यह 518 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 514 और 500 रुपए आ सकता है।यूपीएल को 322 रुपए के ऊपर खरीदें और 319 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 326 एवं 331 रुपए है। यदि यह 318 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 315 और 307 रुपए आ सकता है।बैंक ऑफ इंडिया को 329 रुपए के ऊपर खरीदें और 325 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 332 एवं 337 रुपए है। यदि यह 325 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 323 और 318 रुपए आ सकता है।वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्स को 194 रुपए के ऊपर खरीदें और 189 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 212 एवं 230 रुपए है। यदि यह 188 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 172 और 149 रुपए आ सकता है।सिगनेट इंडस्ट्रीज को 279 रुपए के ऊपर खरीदें और 276 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 303 एवं 330 रुपए है। यदि यह 275 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 252 और 226 रुपए आ सकता है।मोलतोल.इन