Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंफोसिस का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत से अधिक बढ़ा

हमें फॉलो करें इंफोसिस का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत से अधिक बढ़ा
बेंगलुरु , शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2014 (12:00 IST)
बेंगलुरु। सूचना तकनीक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस को सितंबर 2014 में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 3,096 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 28.6 प्रतिशत अधिक है।
 
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 2,407 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
 
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय भी 2.9 प्रतिशत बढ़कर 13,342 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 12,965 करोड़ रुपए थी।
 
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की तिमाही में इन्फोसिस को 2,886 करोड़ रुपए का मुनाफा और 12,770 करोड़ रुपए की आय हुई थी।
 
अच्छे आंकड़ों से उत्साहित कंपनी ने 30 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की जबकि पिछले साल 20 रुपए का लाभांश दिया गया था।
 
कंपनी ने प्रति शेयर पर एक बोनस शेयर और प्रति अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर (एडीएस) पर एक एडीएस का बोनस शेयर लाभांश जारी करेगा।
 
उम्मीद से बेहतर नतीजे के मद्देनजर कंपनी का शेयर शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में 5.61 प्रतिशत चढ़कर 3,850.05 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi