मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 27 जनवरी 2015 को आईपी रिंग्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, मिल्क फूड, जीपीटी इंफ्रा, सनफार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, करुर केसीपी पैकेजिंग, ईआईएच, जिंदल स्टील एंड पावर और पीएनबी पर दांव लगा सकते हैं।
जिंदल स्टील एंड पावर को 159 रुपए के ऊपर खरीदें और 156 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 162 रुपए एवं 165 रुपए है। यदि यह 156 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 153 रुपए एवं 150 रुपए आ सकता है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज को 202 रुपए के ऊपर खरीदें और 199 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 205 रुपए एवं 208 रुपए है। यदि यह 199 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 195 और 192 रुपए आ सकता है।
मिल्क फूड को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 201 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 217 एवं 227 रुपए है। यदि यह 201 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 193 और 178 रुपए आ सकता है।
जीपीटी इंफ्रा को 220 रुपए के ऊपर खरीदें और 217 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 224 रुपए एवं 227 रुपए है। यदि यह 217 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 213 रुपए एवं 210 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी को 335 रुपए के ऊपर खरीदें और 314 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 353 रुपए एवं 373 रुपए है। यदि यह 314 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 296 रुपए एवं 258 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 589 रुपए के ऊपर खरीदें और 582 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 593 रुपए एवं 600 रुपए है। यदि यह 582 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 577 रुपए एवं 568 रुपए आ सकता है।
करुर केसीपी पैकेजिंग को 60 रुपए के ऊपर खरीदें और 56 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 64 रुपए एवं 68 रुपए है। यदि यह 56 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 52 रुपए एवं 44 रुपए आ सकता है।
आईपी रिंग्स को 137 रुपए के ऊपर खरीदें और 131 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 144 रुपए एवं 152 रुपए है। यदि यह 130 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 123 रुपए एवं 110 रुपए आ सकता है।
ईआईएच को 115 रुपए के ऊपर खरीदें और 112 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 119 रुपए एवं 125 रुपए है। यदि यह 112 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 108 रुपए एवं 103 रुपए आ सकता है।
पीएनबी को 210 रुपए के ऊपर खरीदें और 205 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 214 रुपए एवं 219 रुपए है। यदि यह 205 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 195 रुपए एवं 190 रुपए आ सकता है।