मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 11 सितंबर 2014 को सेसा स्टरलाइट, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, वोल्टास, इंद्रप्रस्थ मेडिकल कार्पोरेशन, टाटा कम्युनिकेशन, वोकहार्ट, बनारस शीपिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और एप्कोटैक्स इंडस्ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं।
सेसा स्टरलाइट को 287 रुपए के ऊपर खरीदें और 281 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 290 रुपए एवं 293 रुपए है। यदि यह 281 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 275 रुपए एवं 272 रुपए आ सकता है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 294 रुपए के ऊपर खरीदें और 288 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 297 रुपए एवं 301 रुपए है। यदि यह 288 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 284 और 278 रुपए आ सकता है।
वोल्टास को 267 रुपए के ऊपर खरीदें और 264 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 271 एवं 277 रुपए है। यदि यह 264 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 260 और 255 रुपए आ सकता है।
इंद्रप्रस्थ मेडिकल कार्पोरेशन को 57 रुपए के ऊपर खरीदें और 54 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 60 एवं 64 रुपए है। यदि यह 54 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 51 रुपए और 46 रुपए आ सकता है।
शीपिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया को 67 रुपए के ऊपर खरीदें और 65 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 70 एवं 74 रुपए है। यदि यह 65 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 62 और 58 रुपए आ सकता है।
टाटा कम्युनिकेशन को 394 रुपए के ऊपर खरीदें और 390 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 399 रुपए एवं 405 रुपए है। यदि यह 390 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 385 और 379 रुपए आ सकता है।
एप्कोटैक्स इंडस्ट्रीज को 362 रुपए के ऊपर खरीदें और 357 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 384 रुपए एवं 401 रुपए है। यदि यह 357 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 343 रुपए एवं 317 रुपए आ सकता है।