मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 18 नंवबर 2014 को एनसीसी, आरईसी, टाटा मोटर्स टाटा कम्युनिकेशन, पीएफसी, गति और जेएसडब्लू एनर्जी पर दांव लगा सकते हैं।
टाटा मोटर्स को 549 रुपए के ऊपर खरीदें और 536 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 554 रुपए एवं 564 रुपए है। यदि यह 536 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 530 रुपए एवं 515 रुपए आ सकता है।
पीएफसी को 303 रुपए के ऊपर खरीदें और 295 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 310 रुपए एवं 320 रुपए है। यदि यह 295 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 287 और 275 रुपए आ सकता है।
गति को 315 रुपए के ऊपर खरीदें और 297 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 335 एवं 356 रुपए है। यदि यह 297 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 278 और 240 रुपए आ सकता है।
जेएसडब्लू एनर्जी को 86 रुपए के ऊपर खरीदें और 82 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 89 रुपए एवं 92 रुपए है। यदि यह 82 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 79 रुपए एवं 74 रुपए आ सकता है।
टाटा कम्युनिकेशन को 443 रुपए के ऊपर खरीदें और 439 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 446 रुपए एवं 451 रुपए है। यदि यह 439 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 432 रुपए एवं 428 रुपए आ सकता है।
आरईसी को 336 रुपए के ऊपर खरीदें और 324 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 346 रुपए एवं 357 रुपए है। यदि यह 324 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 314 रुपए एवं 293 रुपए आ सकता है।
एनसीसी को 67 रुपए के ऊपर खरीदें और 65 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 71 रुपए एवं 74 रुपए है। यदि यह 65 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 62 रुपए एवं 58 रुपए आ सकता है।