मुंबई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने अपनी इलाहाबाद बैंक, हैरिटेज फूडस, जीआईपीसीएल और आईओबी के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने शार्ट टर्म सैक्टर मोमेंटम स्टॉक पिक के तहत हैरिटेज फूडस को मौजूदा भाव 409 रुपए से 403 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्य 455 रुपए बताया है। इसके लक्ष्य की अवधि 1 से 2 सप्ताह बताई है। स्टॉप लॉस 386 रुपए का रखें।
इसी तरह, जीआईपीसीएल को मौजूदा भाव 91.45 रुपए से 90 रुपए के बीच खरीदा जा सकता है। लक्ष्य 102 रुपए और स्टॉप लॉस 86.50 रुपए का बताया है। इसके लक्ष्य की अवधि 1 से 2 सप्ताह बताई है। आईओबी को मौजूदा भाव 59.80 रुपए से 59 रुपए के बीच खरीदा जा सकता है। लक्ष्य 67 रुपए और स्टॉप लॉस 56 रुपए का बताया है। इसके लक्ष्य की अवधि 1 से 2 सप्ताह बताई है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने अपनी पोजीशनल टेक्निकल पिक रिपोर्ट के तहत इलाहाबाद बैंक को 122 से 129.30 रुपए के बीच एकत्र करने की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 129.30 रुपए है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्य 150-181 रुपए बताया है। इसके लक्ष्य की अवधि 2 से 8 सप्ताह बताई है। स्टॉप लॉस 116 रुपए का रखें।
मोलतोल.इन