मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 9 दिसंबर को ओसीएल, बीजीआर एनर्जी, कोल इंडिया, जेट एयरवेज, रिलायंस कैपिटल, आईओएन एक्सचेंज, सन टीवी नेटवर्क और विक्रम थेरमो इंडिया पर दांव लगा सकते हैं।
कोल इंडिया को 366 रुपए के ऊपर खरीदें और 361 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 368 रुपए एवं 373 रुपए है। यदि यह 361 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 358 रुपए एवं 354 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज को 406 रुपए के ऊपर खरीदें और 392 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 413 रुपए एवं 423 रुपए है। यदि यह 392 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 385 और 370 रुपए आ सकता है।
रिलायंस कैपिटल को 528 रुपए के ऊपर खरीदें और 522 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 533 एवं 541 रुपए है। यदि यह 522 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 517 और 508 रुपए आ सकता है।
विक्रम थेरमो इंडिया को 108 रुपए के ऊपर खरीदें और 105 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 113 रुपए एवं 120 रुपए है। यदि यह 105 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 100 रुपए एवं 93 रुपए आ सकता है।
आईओएन एक्सचेंज को 255 रुपए के ऊपर खरीदें और 252 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 259 रुपए एवं 263 रुपए है। यदि यह 252 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 249 रुपए एवं 244 रुपए आ सकता है।
सन टीवी नेटवर्क को 380 रुपए के ऊपर खरीदें और 375 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 385 रुपए एवं 392 रुपए है। यदि यह 375 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 370 रुपए एवं 360 रुपए आ सकता है।
बीजीआर एनर्जी को 171 रुपए के ऊपर खरीदें और 168 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 175 रुपए एवं 179 रुपए है। यदि यह 168 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 165 रुपए एवं 161 रुपए आ सकता है।
ओसीएल को 394 रुपए के ऊपर खरीदें और 371 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 414 रुपए एवं 437 रुपए है। यदि यह 371 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 351 रुपए एवं 308 रुपए आ सकता है।