मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 19 मई 2015 को एशियन पेंटस, जस्ट डॉयल, केआरआई इंफ्रा, केडीडीएल, भारती इंफ्राटेल, वोकहार्ड, संगम इंडिया और जेबीएम ऑटो पर दांव लगा सकते हैं।
एशियन पेंटस को 778 रुपए के ऊपर खरीदें और 766 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 784 रुपए एवं 795 रुपए है। यदि यह 766 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 760 रुपए एवं 745 रुपए आ सकता है।
जस्ट डॉयल को 1145 रुपए के ऊपर खरीदें और 1127 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1175 रुपए एवं 1215 रुपए है। यदि यह 1127 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1095 और 1045 रुपए आ सकता है।
केआरआई इंफ्रा को 102 रुपए के ऊपर खरीदें और 100 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 106 रुपए एवं 111 रुपए है। यदि यह 100 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 97 रुपए एवं 91 रुपए आ सकता है।
केडीडीएल को 372 रुपए के ऊपर खरीदें और 368 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 395 रुपए एवं 415 रुपए है। यदि यह 368 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 350 रुपए एवं 324 रुपए आ सकता है।
भारती इंफ्राटेल को 431 रुपए के ऊपर खरीदें और 425 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 441 रुपए एवं 454 रुपए है। यदि यह 425 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 417 रुपए एवं 404 रुपए आ सकता है।
वोकहार्ड को 1376 रुपए के ऊपर खरीदें और 1359 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1401 रुपए एवं 1432 रुपए है। यदि यह 1359 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1334 रुपए एवं 1292 रुपए आ सकता है।
संगम इंडिया को 96 रुपए के ऊपर खरीदें और 90 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 103 रुपए एवं 109 रुपए है। यदि यह 90 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 84 रुपए एवं 72 रुपए आ सकता है।
जेबीएम ऑटो को 209 रुपए के ऊपर खरीदें और 205 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 212 रुपए एवं 217 रुपए है। यदि यह 205 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 200 रुपए एवं 195 रुपए आ सकता है।