मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 5 जून 2015 को सदभाव इंजीनियरिंग, यूपीएल, अदानी पोर्टस, अदानी एंटरप्राइजेज, प्राज इंडस्ट्रीज, एचडीआईएल, एबीजी शीपयार्ड, हाईग्राउंड, बीपीसीएल और एक्सल कॉर्प केयर पर दांव लगा सकते हैं।
सदभाव इंजीनियरिंग को 291 रुपए के ऊपर खरीदें और 285 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 298 रुपए एवं 308 रुपए है। यदि यह 285 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 278 रुपए एवं 268 रुपए आ सकता है।
यूपीएल को 562 रुपए के ऊपर खरीदें और 554 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 567 रुपए एवं 576 रुपए है। यदि यह 554 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 548 और 536 रुपए आ सकता है।
अदानी पोर्टस को 313 रुपए के ऊपर खरीदें और 309 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 317 रुपए एवं 324 रुपए है। यदि यह 309 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 303 रुपए एवं 296 रुपए आ सकता है।
एचडीआईएल को 101 रुपए के ऊपर खरीदें और 97 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 104 रुपए एवं 108 रुपए है। यदि यह 97 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 94 रुपए एवं 87 रुपए आ सकता है।
प्राज इंडस्ट्रीज को 85 रुपए के ऊपर खरीदें और 81 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 90 रुपए एवं 94 रुपए है। यदि यह 81 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 77 रुपए एवं 70 रुपए आ सकता है।
अदानी एंटरप्राइजेज को 117 रुपए के ऊपर खरीदें और 114 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 121 रुपए एवं 124 रुपए है। यदि यह 114 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 111 और 106 रुपए आ सकता है।
एबीजी शीपयार्ड को 140 रुपए के ऊपर खरीदें और 137 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 148 रुपए एवं 158 रुपए है। यदि यह 137 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 130 और 119 रुपए आ सकता है।
हाईग्राउंड को 412 रुपए के ऊपर खरीदें और 409 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 418 रुपए एवं 426 रुपए है। यदि यह 409 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 404 और 395 रुपए आ सकता है।
बीपीसीएल को 868 रुपए के ऊपर खरीदें और 856 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 875 रुपए एवं 886 रुपए है। यदि यह 856 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 849 और 829 रुपए आ सकता है।
एक्सल कॉर्प केयर को 967 रुपए के ऊपर खरीदें और 961 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1056 रुपए एवं 1109 रुपए है। यदि यह 961 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 913 और 819 रुपए आ सकता है।