प्रश्न : दद्दू, यदि भारत देश मधुमक्खी का छत्ता है तो उसका शहद कहां है और देश की आधी जनता भूखी और अभावग्रस्त क्यों है?
उत्तर : मेहनत करके मधुमक्खियां जो शहद इकठ्ठा करती हैं, वह अक्सर ही किसी दूसरे द्वारा लूट लिया जाता है। देश का शहद का बहुत बड़ा हिस्सा स्विस बैंक में भेज दिया जाता है और बाकी का राजनीति और प्रशासन के भालू चाट जाते हैं। शहद बनाने वाली जनता को बस 10-15 प्रतिशत ही मिलता है।