Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शादी बनाम शपथविधि समारोह

- एमके सांघी

हमें फॉलो करें शादी बनाम शपथविधि समारोह
प्रश्न : दद्दू, शादी समारोह और शपथविधि समारोह में क्या अंतर है?

उत्तर : अंतर कुछ खास नहीं, हां समानताएं काफी ज्यादा है। शपथविधि समारोह में पद की शपथ लेने जा रहे मंत्रियों की बडे़ ही उल्लासमय वातावरण में उतनी ही पूछ-परख होती है, जितनी की शादी समारोह में दूल्हे की। दोनों जगह यह बात चर्चा में रहती है कि समारोह में किसे आमंत्रित किया जाए किसे नहीं। दोनों में जहां एक और आमंत्रण का मिलना चर्चा वा मान-सम्मान का विषय होता है, वहीं आमंत्रण ना मिलना या समय पर न मिलने की परिणिति नाखुशी और रूठने में भी हो जाती है। दोनों समारोहों में लोग इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उन्हें क्या ओढ़ना-पहनना है और दूसरों पर भी खोजी नजर रखते हैं कि उन्होंने कैसे और किस नई डिजाइन के वस्त्र पहने है या पहनने वाले हैं। दोनों स्थानों पर बतरस का विषय यह भी रहता है कि भोजन में कौन-कौन से पकवान परोसे गए या परोसे जाने वाले है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi