प्रश्न : दद्दू, होली के अगले दिन जब धुलेंडी पर रंग खेलने की परम्परा है तो फिर रंगपंचमी को पुन: रंग खेलने की क्या आवश्यकता है?
उत्तर : देखिए इसे यूं समझिए कि धुलेंडी पर शरीर की रगड़म पट्टी और धुलाई की जाकर प्राइमर लगाया जाता है। फिर असली चटख पक्का रंग रंगपंचमी को ही लगता है।