Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दद्दू का दरबार : IS से RSS की तुलना

हमें फॉलो करें दद्दू का दरबार : IS से RSS की तुलना

एमके सांघी

प्रश्न- दद्दू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को एक मुस्लिम कार्यक्रम में राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ पर एक टिप्पणी करते हुए कहा कि देश को कथित तौर पर बांटने वाला आतंकी  संगठन आईएसआईएस और आरएसएस एक जैसे ही हैं। आप क्या कहेंगे इस बारे में?  
 
उत्तर- कांग्रेस का आरएसएस से बहुत पुराना बैर है। अब चूंकि कांग्रेस के नेता एवं राज्यसभा में नेता  प्रतिपक्ष ने आईएसआईएस को आरएसएस के समकक्ष माना है तो इसका एक छुपा हुआ अर्थ यह भी  निकलता है कि कांग्रेस आईएसआईएस को बुरा समझती है तथा अपने राजनीतिक हितों की खातिर  कभी भी उसका गलबहियां डालकर स्वागत नहीं करेगी। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कभी उसे ऐसा  बढ़ावा नहीं देगी जिस तरह से आजकल देशद्रोह की बातें करने वालों को दे रही है। यदि कांग्रेस अपने  इस नेता के बयान से पल्ला नहीं झाड़ लेती है तो समझिए देश के ऊपर से एक बड़ा खतरा टल  गया। आईएसआईएस के सामने देश की दो प्रमुख पार्टियां एक होकर लड़ेंगी। अत: इस बयान का  स्वागत किया जाना चाहिए।
 
     

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi