Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैप्चर करें दिवाली इन कैमरों के साथ

हमें फॉलो करें कैप्चर करें दिवाली इन कैमरों के साथ
- गरिमा माहेश्वरी
PRPR
दिवाली पर तस्वीरें खीचने का मन किसका नहीं करता....और ऐसे में कैमरा खरीदने के लिए बहुत से विकल्प मिल जाएँ तो क्या बात है। दिवाली पर उपलब्ध कुछ नए विकल्प यहाँ मौजूद हैं।

फूजीफिल्म के नए फाइनपिक्स

फूजीफिल्म ने हाल ही में नए ‘जे सिरीज’ कैमरे लांच करने की घोषणा की है। इन नए ‘जे सिरीज’ कैमरों में शामिल हैं- j100, j110W, j120 और j150W।

फाइनपिक्स कैमरे की j100 रेंज में 10 मेगापिक्सल सीसीडी सेंसर के साथ 5x ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है। वहीं दूसरी ओर फाइनपिक्स कैमरे की j110W और j150W में 28एमएम से लेकर 140 एमएम तक फोकल लेंथ उपलब्ध है।

जो लोग ट्रेवल फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, उनके लिए फाइनपिक्स j100 और j120 उपयुक्त हैं। इन कैमरों की टेलीफोटो रेंज को 175 एमएम तक बढ़ाया जा सकता है।

फाइनपिक्स j100 और j110W में 2.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है। और j150W और j120 में 3 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है।

इन सारी विशेषताओं के साथ नए ‘जे सिरीज’ कैमरों में ऑटो फेस रिकगनिशन की सुविधा है जिसमें ऑटो रेड आई रिमूवल की सुविधा भी दी गई है।


निकॉन P6000 डिजीकै
webdunia
PRPR


निकॉन अपने उपभोक्ताओं के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया है। उसने अब बाज़ार में उतारा है अपना नया निकॉन P6000 जो जीपीएस तकनीक से लैस है। यह निकॉन की पहली ऐसी पेशकश है, जिसमें जीपीएस की तकनीक का प्रयोग किया गया है।

इस 13.5 मेगापिक्सल कैमरे में 4x ज़ूम निकॉर लैंस के साथ 2 ईडी ग्लास एलिमेंट्स भी लगाए गए हैं। इसमें 2.7 इंच टीएफटी स्क्रीन के साथ जीपीएस और ईथरनेट कनेक्टर भी उपलब्ध हैं, जिसके ज़रिए फोटो शेयर किए जा सकते हैं।

इस कैमरे में लैंस-शिफ्ट वायब्रेशन कम होने की वजह से पिक्चर की क्वालिटी अच्छी प्राप्त होती है। यह कैमरा जीपीएस तकनीक से लैस होने की वजह से इसमें पिक्चर के साथ पोज़ीशनिंग जानकारी भी होती है जिसकी वजह से इसे निकॉन की ‘माय पिक्चर टाउन’ वेबसाइट पर भी डाला जा सकता है।


webdunia
PRPR
सोनी सायबरशॉट

बर्लिन में सोनी ने अपना नया सायबरशॉट T500 लांच किया है। इस कैमरे में 3.5 इंच की टचस्क्रीन एलसीडी है, जिसका रिसोल्यूशन 10.1 मेगापिक्सल है।

इस कैमरे में वीडियो शूटिंग के दौरान भी तस्वीरें ली जा सकती हैं। इस कैमरे में रॉ नोइस रिडक्शन तकनीक का प्रयोग किए जाने से तस्वीरें काफी अच्छी और साफ आती हैं।

webdunia
PRPR
कैनन का तोहफा

कैनन ने हाल ही में दिवाली से पहले 85 नए डिजिटल इमेंजिंग उत्पाद लांच करने की घोषणा की है। एक प्रेस ‍रिलीज के अनुसार यह कैनन की भारत में सबसे बड़ी प्रोडक्ट लांच है। इस लांच में डिजिटल कैमरे, डिजिटल वीडियो कैमकोडर, प्रिंटर, डिजिटल कॉपियर, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन्स, केबल आईडी प्रिंटर, कार्ड प्रिंटर आदि।

इस लांच के साथ ही कैनन दो नई केटेगरी में अपना प्रवेश दर्ज करवाने वाला है जिसमें केबल आईडी प्रिंटर और कार्ड प्रिंटर शामिल होंगे जो सिर्फ प्लास्टिक कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक जानकारी को प्रिंट करने का काम करेंगे।

कैनन के यह नए सिस्टम कार्ड की एक तरफ हर 25 सेकेंड में प्रिंट करने में सक्षम हैं और कार्ड के दोनों तरफ यह प्रिंटिंग हर 52 सेकेंड में कर पाएँगे। इसके साथ ही कैनन ने ईओएस 5डी मार्क 2, डी-एसएलआर कैमरा भी लांच किया है जिसका प्रयोग स्थिर फोटोग्राफी करने के लिए किया जा सकता है।

पेन्टेक्स का नया डिजिकै
webdunia
PRPR


पेन्टेक्स ने अपना नया ऑपटिओ M60 डिजिटल कैमरा लांच किया है। इस कैमरे में 5X ज़ूम कैमरा है जो 10.0 मेगापिक्सल का है। इस कैमरे में एक ‘ऑटो पिक्चर’ नामक फंक्शन दिया गया है जो खींचने वाली फोटो की स्पष्टता पहचान लेता है।

यह कैमरा तीन रंगों में उपलब्ध है और इसमें फेस रिकगनिशन तकनीक को भी शामिल किया गया है। इस कैमरे में उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए शेक रिडक्शन मोड भी दिया गया है जिसकी वजह से फोटो साफ और स्पष्ट आते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi