Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिना चाबी के सिर्फ छूने से खुलेगा ताला

हमें फॉलो करें बिना चाबी के सिर्फ छूने से खुलेगा ताला
, बुधवार, 20 अगस्त 2014 (12:04 IST)
PR

हर ताले को खोलने के लिए चाबी की जरूरत होती है, लेकिन डिजीटल वर्ल्ड में लगे तालों को खोलने के लिए चाबी नहीं पासवर्ड की आवश्यकता होती है, लेकिन असली ताले की बात करें तो उसकी लिए असली चाबी की आवश्यकता होती है। चाबी गुम तो ताला तोड़ना पड़ेगा। टेक्नोलॉजी ने इस ताले को भी स्मार्ट बना दिया है।

 

अगले पन्ने पर, छूने से खुल जाएगा ताला...

 


webdunia
PR

इस ताले को खोलने के लिए चाबी नहीं मोबाइल की जरूरत पड़ेगी और आपको ताले को छूना भी नहीं पड़ेगा। इसे अमेरिकी कंपनी फज़ (एफयूजेड) ने ‘नोक पैडलॉक’ नाम का यह स्मार्ट ताला डिजाइन किया है। यह ताला मोबाइल और छूने भर से काम करता है।

अगले पन्ने पर, क्या होगी कीमत, कैसे करेगा काम...


कंपनी के अनुसार फरवरी 2015 से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। एक नोक ताले की कीमत करीब 3600 रुपए (लगभग 59 डॉलर) है। इसे कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है। यह ताला एंड्रॉइड-आईओएस फोन पर काम करेगा। पहले आपको नोक ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा। ब्लूटूथ से ताला और फोन जुड़ जाएंगे और ताला खोलने के लिए आपको सिर्फ ब्लूटूथ चालू रखना होगा। खोलने के लिए इसे छूना होगा, ताला स्लीप मोड से बाहर आ जाएगा। फोन सर्च होते ही ताला अपने आप खुल जाएगा

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi