Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हजार रुपए से भी कम में PTron ने लॉन्च किए दो स्टाइलिश Earbuds, मिलेगी 50 घंटे की बैटरी लाइफ

हमें फॉलो करें हजार रुपए से भी कम में PTron ने लॉन्च किए दो स्टाइलिश Earbuds, मिलेगी 50 घंटे की बैटरी लाइफ
, बुधवार, 20 जुलाई 2022 (17:23 IST)
प्रथमेश व्यास 

भारतीय ब्रैंड PTron ने हाल ही में अपनी वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट्स रेंज के अंतर्गत दो नए TWS इयरबड्स PTron Basspods P11 और PTron Basspods P251+ लॉन्च कर दिए हैं। P11 इन इयर है, तप हैं P251 स्टेम डिजाइन के साथ आता है। इन दोनों का प्राइस बेहद कम हैं और इनके फीचर्स भी आकर्षक हैं। आइए विस्तार से जानते हैं PTron के इयरबड्स के बारे वो सब जो आप जानना चाहते हैं। 
 
PTron Basspods P11 के Features:
 
माइक उपलब्ध है।  
ब्लूटूथ वर्जन - 5.1 
वायरलेस रेंज - 10 मीटर 
बैटरी लाइफ - 8 घंटे, चार्जिंग टाइम - 1 घंटा 
टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ डिजिटल डिस्प्ले केस
IPX-4 वॉटर रेजिस्टेंस 
पैसिव नॉइस कैंसलेशन 
केस के साथ 24 घंटे का प्लेबैक टाइम 
प्राइस - 799 
 
PTron Basspods P251+ के Features:
 
माइक उपलब्ध है 
ब्लूटूथ वर्जन - 5.1
वायरलेस रेंज - 10 घंटे, चार्जिंग टाइम - 1.5 घंटा 
केस के साथ 50 घंटे का प्लेबैक टाइम
डीप बेस के लिए 12mm के ड्राइवर्स
वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX4
प्राइस - 999
 
1000 से कम की प्राइस रेंज में इन इयरबड्स को खरीदना घाटे का सौदा नहीं होगा। प्राइस के हिसाब से इनकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है। इन दोनों इयरबड्स में वो सभी फीचर्स हैं, जिनकी आमतौर पर यूजर्स को जरूरत होती है। वाटर रेजिस्टेंस के लिए अगर IPX 5 या 7 होता तो और अच्छी बात होती। लेकिन IPX4 भी इन्हे पानी के थोड़े बहुत छींटों से बचा कर रखेगा। ये इयरबड्स ब्लैक और वाइट कलर में उपलब्ध हैं। आप इन्हे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में 7 नगर निगम में महापौर चुनाव में भाजपा की हार के 5 बड़े कारण