Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए कितना दमदार है Xiomi mi 6

हमें फॉलो करें जानिए कितना दमदार है Xiomi mi 6
शिओमी ने शानदार स्मार्ट फोन mi 6 लांच किया है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इनमें 3डी ग्लास डिजाइन, पावरफुल स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा शामिल हैं। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस इस फोन की कीमत करीब 23,500 रुपए बताई जा रही है। शाओमी मी 6 को कंपनी ने इसके पुराने वेरिएंट की तुलना में और ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश की है।
 
मी 6 की खासियत है फोर साइडेड 3डी कर्व्ड ग्लास है। फोन ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। शाओमी ने बनावट का भी ध्यान रखा है। कार्ड स्लॉट और वॉल्यूम बटन बिलकुल सही जगह पर दिए गए हैं। निचले हिस्से में यूएसबी टाइप सी पोर्ट है और कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। डुअल कैमरा सेटअप टॉप में बाईं तरफ है और कंपनी का 'Mi' लोगो निचले हिस्से में है। फोन के किनारे स्टेनलेस स्टील के बने हैं। एक सेरामिक वेरिएंट को भी पेश किया गया है।
 
शाओमी मी 6 के बारे में कहा जा रहा है कि यह डुअल कैमरे के साथ आने वाला पहला 5.15 इंच स्क्रीन वाला फोन है। रियर हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक सेंसर वाइड एंगल के लिए और दूसरा टेलीफोटो के लिए। शाओमी मी 6 में भी पावरफुल प्रोसेसर का प्रयोग फोन में किया गया। यह लेटेस्ट क्वलाकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6 जीबी रैम है। फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 की तुलना में 20 प्रतिशत कम पावर खर्च करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर कोरिया ने कभी भी परमाणु परीक्षण करने की दी चेतावनी