बीजद ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
भुवनेश्वर , गुरुवार, 13 मार्च 2014 (09:13 IST)
भुवनेश्वर। बीजद ने बुधवार को लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें तीन लोग राज परिवार से संबंधित हैं। उम्मीदवारों में एक सिने स्टार और एक हॉकी खिलाड़ी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंजाम जिले में गृह क्षेत्र हिनजिलि से चुनाव लड़ेंगे।बीजद प्रमुख पटनायक ने लोकसभा की पांच और विधानसभा की 30 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करते हुए कहा कि शेष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी जल्द की जाएगी।अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी और राज्यसभा सदस्य दिलीप टिर्की को सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारने की घोषणा की गई है वहीं बोलनगीर के सांसद कलिकेश सिंह को फिर से मैदान में उतारा गया है। कालाहांडी लोकसभा सीट से अर्क केशरी देव को टिकट दिया गया है। सिंह और देव दोनों राज परिवार से संबंध रखते हैं।उड़िया फिल्म स्टार और मौजूदा सांसद सिद्धांत मोहापात्रा को बरहामपुर से ही फिर टिकट दिया गया है। ओड़िशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीटें हैं। यहां दो चरणों में 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को चुनाव होने हैं। (भाषा)