Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

और खतरनाक हमले होंगे, जान भी जा सकती है...

हमें फॉलो करें और खतरनाक हमले होंगे, जान भी जा सकती है...
नई दिल्ली , मंगलवार, 8 अप्रैल 2014 (17:16 IST)
FILE
नई दिल्ली। रोड शो के दौरान दिल्ली में हुए हमले से काफी आहत दिख रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि हमारे ऊपर और खतरनाक हमले हो सकते हैं। इसमें हमारी जान भी जा सकती है। इसके लिए हमें तैयार रहना होगा।

केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर पांचवीं बार हमला किया गया है और पिछले चार-पांच दिनों में दिल्ली में दूसरा हमला है, लेकिन उन्होंने कहा ‍कि मैं हमलावरों को माफ करता हूं न ही मैं उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई के पक्ष में हूं।

उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई किसी से नहीं है बल्कि मेरी लड़ाई तो व्यवस्था से है। मुझे लगता है कि हमलावर भी व्यवस्था का शिकार हैं। हालांकि केजरीवाल ने कहा कि मुझे सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है। मैं पहले भी कई बार इस संबंध में लिखकर दे चुका हूं।

आप नेता ने कहा कि सुरक्षा से कुछ नहीं होता। जब तक ईश्वर चाहेगा मुझे कोई नहीं मार सकता और जब उसकी मर्जी नहीं रहेगी तो मुझे कोई बचा भी नहीं सकता। अत: सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हमलावरों के साथ सख्ती से पेश नहीं आए अन्यथा उनमें और हममें अंतर ही क्या रह जाएगा?

हमले की शिकायत के बारे में क्या बोले केजरीवाल...पढ़ें अगले पेज पर....



केजरीवाल ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान हिंसा से नहीं निकल सकता। बातचीत से ही किसी बात का हल निकाला जा सकता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये बड़ा सवाल है कि हमले का मास्टरमाइंड कोई एक है या अलग-अलग। यदि देश की समस्या का समाधान मेरे पिटवाने से हो सकता है कि तो वे (हमलावर) जहां कहेंगे मैं पहुंच जाऊंगा, वे मुझे पीट लें।

उन्होंने सवाल किया हमले हमारे ऊपर ही क्यों हो रहे हैं? दरअसल, इसकी स्क्रिप्ट कोई और ही लिख रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे तो बिना कम्पलेंट के भी जांच करवा सकती है। उसे पता रहता है कि क्या हुआ है। मैं शिकायत नहीं करूंगा, पुलिस चाहे तो खुद जांच कर ले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi