Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आतिशबाजी से बचाएं अपनी आंखें

हमें फॉलो करें आतिशबाजी से बचाएं अपनी आंखें
, रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (09:29 IST)
दिवाली रोशनी का पर्व है ध्यान रखिए, कहीं आपकी जरा सी असावधानी किसी की आंखों की रोशनी ना छीन ले। दिवाली की मस्ती में अगर किसी की आंखें चोटग्रस्त हो जाए तो निम्नलिखित उपायों पर अमल कीजिए।

1 आंखें मत मलिए। 
 
2 आंख में बारूद या अन्य बाहरी वस्तु के कण जाने की स्थिति में साफ पानी से आंखों को धोएं। 
 
3 बारीक, नरम कपड़े से निकालने का प्रयत्न करें। 
 
4 बड़े या चिपके हुए कण हो तो छेड़छाड़ ना करें, यह कार्य नेत्र विशेषज्ञ ही करेंगे। 
 
5 आंख को बंद रखें तथा तत्काल नेत्र विशेषज्ञ को दिखाएं। 
 
6 आंख में रासायनिक पदार्थ जाने की स्थिति में आंख तथा पलक के अंदर वाले भाग पर लगभग 30 मिनट तक पानी डालें। 
 
7 जल जाने की स्थिति में ठंडा पानी डालें। 
 
8 जले भाग को ढंक कर रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi