Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जल्द वजन कम होगा, केले के छिलकों से...

हमें फॉलो करें जल्द वजन कम होगा, केले के छिलकों से...
जी हां, आप शायद इसे पढ़कर थोड़ी देर के लिए चौंक जाएं, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। भले ही आपने बढ़ते वजन से बचने के लिए केले खाना बंद कर दिया हो, लेकिन वजन कम करने के लिए आप केले के छिलके जरूर खा सकते हैं। घबराइए नहीं, अाप इसे सीधा खाने के बजाए, इनसे कुछ अच्छा बनाकर खा सकते हैं या पी सकते हैं। कैसे, वह बाद में , पहले जानिए केले के छिलके से कैसे होगा वजन कम - 

 
 
केले में पाए जाए वाले मिनरल, पोटेशि‍यम के बारे में आप जानते ही होंगे। केले के छिलके में पोटेशियम की मात्रा केले की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत होती है, जो वजन कम करने के लिए आवश्यक है। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे आप अतिरिक्त कैलोरी घटा पाते हैं और शरीर को आवश्यक उर्जा भी मिलती है, जो आपको लगातार सक्रिय बनाए रखने में मदद करती है।

पोटेशि‍यम के अलावा केले के छिलके में विटामिन-ए, विटामिन-बी और एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो सेहत, सुंदरता और मानसि‍क स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी हैं। केले के छिलके में पाई जानी वाली फाइबर की मात्रा, केले में मौजूद फाइबर की तुलना में अधि‍क होती है। इतना ही नहीं केले के छिलकों में कैंसर रोधी तत्व भी भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर में सफेद रक्त कणि‍काओं का निर्माण करने में सहायक होते हैं।
webdunia

 
 
केले के छिलकों का सबसे अहम फायदा है कि यह आपके वजन को कम करने में सहायक है। आप चाहें तो कच्चे केले के छिलकों का प्रयोग भी कर सकते हैं, क्योंकि इनमें प्रो-बायोटिक की मात्रा अधि‍क होती है, जो आपके पाचन तंत्र को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा यह शरीर में सेरेटोनिन और डोपामाइन के स्तर को भी बढ़ाते हैं।

अब बात आती है, केले के छिलकों के सेवन की। तो आप अगर इन्हें खाना नहीं चाहते, तो अलग-अलग स्वाद भरे तरीकों से आप इनका प्रयोग कर लाभ उठा सकते हैं। जानि‍ए कैसे - 
webdunia

 
 
1 आप चाहें तो केले के इन छिलकों का सूप बनाकर पी सकते हैं। इसके लिए जीरा, काली मिर्च का प्रयोग किया जा सकता है, जो सूप में स्वाद बनाने के लिए काफी है।
2 आप अगर चाहें तो केले के छिलकों के साथ अन्य चीजों को मिलाकर स्मूदी बना सकते हैं। इसमें नारियल का दूध व इलायची का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए पके केले के छिलके सही रहेंगे।

3 केले के छिलके की चाय। यह भी कोई बुरा विचार नहीं है। बस आपको इन्हें पानी में उबालना है, और स्वाद के लिए शहर डालकर आप इसे पी सकते हैं।
webdunia

आप चाहें तो कच्चे केले के छि‍लकों की चटनी या सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं। इसके अलावा इसका रायता बनाना भी एक बढ़ि‍या विकल्प है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कविता : जीवन का आधार हैं वृक्ष...