Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भूकंप प्रभावित क्षेत्र में हैं तो जानिए क्या करें

हमें फॉलो करें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में हैं तो जानिए क्या करें
भूकंप आने पर ऐसा महसूस होता है कि कोई हमें हिला रहा है। अगर इसकी तीव्रता कम हो तो ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं चलेगा, लेकिन अगर यह छह या सात तक की तीव्रता का हुआ तो सबको इसके झटके महसूस होते हैं। भूकंप के दौरान ये बातें याद रखें—
  • जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं और कस कर पकड़ लें। 
  • जब तक झटके जारी रहें, तब तक एक ही जगह बैठे रहें। या जब तक आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित ढंग से बाहर निकल सकते हैं।
  • बड़ी अलमारियों से दूर रहें, यदि वो आपके ऊपर गिर गई तो आप चोटिल हो सकते हैं।
  • यदि आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें।
  • यदि आप बिस्‍तर पर हैं तो वहीं रहें और उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख लें।
  • यदि आप बाहर हैं तो किसी खाली स्‍थान पर चले जाएं, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर रहें।
  • यदि आप उस समय कार चला रहे हैं तो कार धीमी करें और एक खाली स्‍थान पर ले जाकर पार्क कर दें। तब तक कार में बैठे रहें, जबतक झटके खत्‍म नहीं हो जाएं।
  • अगर आप बाहर, सड़क पर या बाजार में हो तो पास में मैदान या खुली जगह में पहुंच जाएं।  
  • ऊंची बिल्डिंगों के करीब न रहें और उनसे दूर चले जाएं।
  • अगर आप कहीं अंदर फंस गए हैं तो दौड़ें नहीं, इससे और तेज झटके लग सकते हैं।
  • पेड़ों से और बिजली के तारों से दूर रहने की कोशिश करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेड़ लगाकर शुभ फल पाएं लेकिन घर के सामने कतई नहीं.....