Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान ! परफ्यूम और डिओडरेंट हैं खतरनाक

हमें फॉलो करें सावधान ! परफ्यूम और डिओडरेंट हैं खतरनाक
घर से निकलने के पहले हर दिन क्या आप भी परफ्यूम या डिओडरेंट का इस्मेमाल करते हैं? यदि हां, तो आपको इनके प्रति बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रतिदिन त्वचा पर इस्तेमाल किए जाने वाले परफ्यूम या डिओडरेंट, आपकी त्वचा और सेहत को बिगाड़ भी सकते हैं। अगर आप नहीं जानते , तो जरूर जानिए यह 5 नुकसान - 

1 रोजाना आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने डिओडरेंट या परफ्यूम में हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा में जलन पैदा कर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। यह त्वचा में खुजली पैदा कर उसे हानि पहुंचा सकते हैं।

 कई बार इनमें मौजूद होने वाला न्यूरोटॉक्सिन आपके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने का काम करता है। इतना ही नहीं इनके कारण कई बार त्वचा में घाव या अजीब तरह के निशान भी बन जाते हैं जिनमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं।
webdunia

  इनमें मौजूद कुछ केमिकल आपकी सेहत को बिगाड़कर, हार्मोन्स में असंतुलन पैदा कर सकते हैं। हार्मोन्स असंतुलन का प्रभाव न केवल आपकी सेहत बल्कि आपके सौंदर्य पर भी पड़ सकता है। इसके अलावा महिलाओं में मासि‍क धर्म संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकता है।

4  कुछ डिओडरेंट या परफ्यूम पसीने को रोकने का कार्य भी करते हैं। इस प्रकार के उत्पाद में मौजूद केमिकल बेहद खतरनाक होते हैं। पसीना न निकलने के कारण शरीर के हानिकारक व अवांछित तत्व बाहर नहीं निकल पाते, और सेहत के लिहाज से बेहद हानिकारक साबित होते हैं।
 
webdunia

 डिआडरेंट में मौजूद केमिकल आपको अल्जाइमर दे सकते हैं। इसके अलावा सांस संबंधी समस्याएं पैदा करने में यह केमिकल सहायक साबित होते हैं। अत्यधि‍क तेज गंध होने के कारण यह आपकी नाक के तंतुओं को भी क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi