Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस फूड ब्‍लॉगर ने 5 महीने में 40 किलो वजन कर लिया कम, यह थी उनकी फि‍टनेस प्‍लानिंग

हमें फॉलो करें इस फूड ब्‍लॉगर ने 5 महीने में 40 किलो वजन कर लिया कम, यह थी उनकी फि‍टनेस प्‍लानिंग
, शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (13:04 IST)
सहाना शेट्टी एक फूड ब्लॉगर हैं, जाहिर है खाने के प्रति उनकी दिलचस्‍पी रही होगी। लेकिन यह अपनी लिमिट को पार कर चुका था। आलम यह था कि 32 साल की उम्र में उन्‍हें अनियंत्रित शुगर होने की जानकारी मिली। वे बहुत खराब लाइफ स्‍टाइल फॉलो करती थीं। लेकिन जब उन्‍होंने ठाना कि‍ वजन कम करना है तो बगैर डायटि‍शि‍यन के ही सहाना ने 40 किलो वजन कम कर डाला।

आइए जानते है उनकी वेटलॉस की सक्‍सेस स्‍टोरी।

सहाना ने मीडि‍या को बताया कि मोटापे के कारण मुझमें तमाम तरह की हेल्थ प्रोबलम्स हो गई थी। जब मुझे हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर के लेवल का पता चला तो मैंने एक दिन एक डॉक्टर से मुलाकात की। डॉक्टर ने मुझे बताया कि या तो मुझे अपना वजन कम करना चानिए या फिर मैं इसी तरह अक्सर बीमारियां झेलती रहूं।

उस बीच मैंने बहुत से ऐसे लोगों को देखा जो हाई शुगर के कारण बेहद परेशान थे और डॉक्टर ने बताया कि आपकी रिपोर्ट उनसे कहीं बदतर है। मुझे तब गहरा धक्का लगा। डॉक्टर की बात सुनकर ही मैंने अपना एक्स्ट्रा वजन कम करने का फैसला लिया। मोटापा कम करने के लिए मेरा पहला कदम था चीनी का सेवन बंद करना। फिर क्या जैसा कि मैं चाहता थी और मैंने बिना किसी डाइटीशियन और फिटनेस ट्रेनर की मदद के बिना खुद को फिट बनाया।

क्‍या है सहाना की डाइट?
नाश्ता: नाश्ते में अधिकतर वे लहसुन की चटनी/ करी पत्‍ते के साथ मिलेट्स (millet dosa) का सेवन करती हैं।
लंच: मोटापा घटाने के लिए वे गेहूं नहीं खाती हूं, इसलिए बाजरे की चपाती का सेवन करती हैं।
डिनर: रागी से बनी कोई भी चीज का सेवन खाने में करती हैं।

हर रोज मैं वॉक करती हैं। फिजिकली एक्टिव रहती हैं। जहां जाना है वहां वॉक करके ही जाती हैं। हर रोज कम से कम 1 से डेढ़ घंटे की वॉक करती हैं।

सहाना ने बताया कि सिर्फ यही मायने नहीं रखता कि हम क्या खाते हैं बल्कि ये भी देखना जरूरी है कि हम उसे कैसे कंज्यूम करते हैं। वजन घटाने और अच्छी सेहत रखने के लिए हमें फूड को मॉडरेशन यानी पूरे संयम से खाना चाहिए। क्योंकि हमें पाचन पर भी ध्यान आवश्यक है। मुझे इन्हीं चीजों को फॉलो कर काफी मदद मिली है। मैं अपने भोजन को एक गाय की तरह चबाती हूं। एक निवाले को 32 बार चबाती हूं। वास्तव में अगर हर कोई इस तरह से कंज्यूम करेगा तो हमेशा सेहतमंद रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍या है एरियल योग, जिससे सारा अली खान रहती हैं सबसे फि‍ट