Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिवाली : दुर्घटना होने पर क्या करें

हमें फॉलो करें दिवाली : दुर्घटना होने पर क्या करें
, रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (12:56 IST)
यदि आग कपड़ों में लग गई हो तो कंबल या मोटे कपड़े से व्यक्ति को ढंककर जमीन पर लोटने को कहें और जले हुए भाग को नल के खुले पानी के नीचे रखें।

पहने हुए कपड़े चिपक जाने पर उन्हें खींचकर न उतारें, कैंची से काटकर बहुत ध्यान से उतारें, किसी भी हालत में त्वचा को छिलने न दें।

दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को न घेरें। उसे खुली हवा की सबसे ज्यादा जरूरत है, वह उसे मिलने दें।

अगर थोड़ा बहुत जला है तो घाव पर दवा लगाएं। वरना तुरंत चिकित्सक के पास जाएं।

यह सब करते समय घबराएं नहीं और गाड़ी बहुत तेज न चलाएं।

दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने पर खुद डॉक्टर न बनें। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सांत्वना दें, गलती के लिए डाँटने-फटकारने से बचें। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi