Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में टैंगो नृत्य महोत्सव का आयोजन

हमें फॉलो करें दिल्ली में टैंगो नृत्य महोत्सव का आयोजन
माधवी श्री 
 
दिल्ली में विवांता (बाय ताज), सूरजकुण्ड, एनसीआर में तीन दिवसीय टैंगो नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया  गया। इस भव्य कार्यक्रम के द्वारा टैंगो नृत्य के प्रति जोश और जुनून पैदा करने के लिए यूरोप का लाईव टैंगो बैण्ड-टैंगो एक्स्ट्रीमो आकर्षण का केंद्र रहा। अन्तरराष्ट्रीय टैंगो कलाकार- मेरिआनो वेज़क्वेज़, मारिलु फिशर, ल्यूसिया बारियोस वाय एलेज़ेन्ड्रो क्वाग्लिओ और ज़ैन टैंगो-ऑस्कर राईट तथा अर्जेन्टीना दूतावास के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस मौके पर टैंगो फेस्टिवल की आयोजक एवं टैंगो विशेषज्ञ किरण साहनी ने बताया, 'हमें खुशी है हम इतने शानदार 'टैंगो फेस्टिवल' का आयोजन कर रहे हैं। हम नृत्य को नए स्तर तक ले जाना चाहते हैं, चूंकि नृत्य एक गैर-मौखिक भाषा है जिसके माध्यम से व्यक्ति एक अनूठे तरीके से अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति कर सकता है। नृत्य का यह रूप भारत में निश्चित रूप से विकसित होगा।’’
 
टैंगो नृत्य महोत्सव के दौरान टैंगो परफॉर्मेन्स मुख्य आकर्षण रहा जो नृत्य के प्रति जुनून को स्पष्ट करता है। कार्यक्रम का माहौल इतना रोमांचक था कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। लाइट, कलर, एनर्जी और संस्कृति के अनूठे संयोजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
 
कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रेमियों के लिए टैंगो जूतों और कपड़ों के स्टॉल भी लगाए गए। एक सप्ताह तक चले इस शो के दौरान विदेशों से आए डांसर्स ने भी परफॉर्म किया। अन्तर्राष्ट्रीय डांसर्स के लाईव परफॉर्मेन्स फेस्टिवल के दौरान दर्शकों के लिए विशेष दिलचस्पी का सबब बने। टैंगो फेस्टिवल अन्तर्राष्ट्रीय डांसर्स के बीच बेहद विख्यात है। बड़ी संख्या में लोकप्रिय सेलेब्रिटीज़ ने इस सांस्कृतिक शो में हिस्सा लिया।
 
टैंगो में कई तरह की शैलियां हैं जो अर्जेन्टीना तथा दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न युगों के दौरान विकसित हुई हैं। यह नृत्य अपने आप में कई तरह के सांस्कृतिक मूल्यों, फैशन और परिधानों आदि का अनूठा मिश्रण है। किरण अपने अध्यापक एवं संरक्षक डेनियल ट्रेनर के साथ विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करती हैं। उन्होंने सिंगापुर में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया है।

webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi