Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिमझिम फुहारों की कसम

फाल्गुनी

हमें फॉलो करें रिमझिम फुहारों की कसम
ND
रिमझिम महकती फुहारों की कसम
बरखा के दमकते मोती
कोंपलों के मुहाने पर
जब भी चम-चम चमके हैं
मेरे मन के कोरे आँगन में
तुम्हारी यादों के बादल
झर-झर कर बरसे हैं।

रुनझुन नशीली बूँदों की कसम
धरती पर आकर जब भी
जल के दीपक थिरके हैं
मेरी आँखों की मुँडेर पर
तुम्हारी प्रतीक्षा के अनार
टूट-टूट कर बिखरे हैं।

झमाझम लहराते सावन की कसम
मौसम ने जब भी मुस्कुराकर
हरा रंग पहना है
मेरे मन के धुसर होते रंगों ने
इन्द्रधनुषी ुलिका को चुना है।

गड़-गड़ गरजते बादलों की कसम
मचलती बिजली ने जब भी
पूरी कायनात को हिलाया है
मेरे अन्तर्मन को
तुम्हारी दूरियों के झोंकों ने
जार-जार ुलाया है।

सौंधी-सौंधी मिट्टी की कसम
नन्ही कलियों ने उसमें लिपट
जब भी खिलते हुए मुझे दुलराया है
मेरे हाथों को, तुम्हारे हाथों ने
ख्वाबों में देर तक सहलाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi