Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हर जगह बारिश होती है सुन्दर

हमें फॉलो करें हर जगह बारिश होती है सुन्दर
मनोज कुमार झा
NDND
मेरी खिड़की के पास केले के पेड़ थे
रात में धुलकर हुई भारी बूँदें बजती थीं टप-टप
तेरे आगँन में नीम के पेड़ थे।
मद्धम बोलते बारिश से

मुझे केले के पत्तों पर बारिश जुड़ाती थी
और तुझे नीम के पत्तों पर
वो हमारे होने का वसंत था
हमने माना कि हर जगह बारिश होती है सुन्दर

मेरी धूप माँजती थी तेरी हरियाली
तेरी धूप माँजती मेरी हरियाली को
हमारी जड़ों ने तज दी मिट्टी
हमारे तनों ने तजा पवन
हम ब्रह्माण्ड के सभी बलों से मुक्त थे
नाचते साथ-साथ

अब मुझे मेरी मिट्टी बाँध रही है
मुझे मेरा पवन घेर रहा है
हर दिशा से है बलों का प्रहार
आओ, कहो कि कहीं भी हो अच्छी लगती है बारिश
कहो ‍कि बारिश अच्छी केले पर भी नीम पर भी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi