Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

औरत होने के लिए...!

-माहीमीत

हमें फॉलो करें औरत होने के लिए...!
कितने पशेमान कपड़े पहने है,
उस आसमानी लड़की ने।

जो
फुदक रही है आसमान की छाती पे
झूम रही हैं मेहताब के सूफ़ी गीतो से
खेल रही हैं आकाशगंगा के अनगिनत खिलौनों से।

एक दिन जिसे जमीं की कूचा आके
बनना है कल की संघर्षशील औरत
पहनना है हया के मैले कुचले कपड़े
खेलना है नंगी लाशों के खिलौनों से
होना है हवस के दरिंदों के हवाले
जीना है घूट घूट के
मरना है सहम सहम के।

आखिर क्यूं समझ नहीं पाती एक औरत
दुनिया के पाशविक जादु को
क्यूं पढ़ नहीं पाती है,
मिरात के पीछे छिपी संगीन तस्वीरों को
क्यूं बन जाती है, एक औरत संघर्ष की प्रतिमूर्ति
क्यूं ताउम्र जुझती रहती है
अपने अस्तित्व के लिए औरत
औरत क्यूं अपने आंचल की आखरी खुशी भी
बांट देती है असंख्य लोगों को
और क्यूं औरत एक दिन हार के
लौट जाती है अपनी उसी अफ़लाक दुनिया में।

कितनी असीम ज़हमत सहती है औरत
झोंक देती है कई सदियां
नाप देती है अनंत आसमानों को
तय करती है फ़लक से जमीं की दूरी।

हाय!
कितनी दूरी नापती है,
कितना संघर्ष करती है
एक औरत
औरत होने के लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi