Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिन्दी कविता : ताकि अभिव्यक्ति जिंदा रहे...

हमें फॉलो करें हिन्दी कविता : ताकि अभिव्यक्ति जिंदा रहे...
webdunia

राकेशधर द्विवेदी

हमें याद है वह पल
जब तुमने शार्लीन में
अपनी उस हरकत को दोहराया

 

 
 
 
जो तुमने अंजाम दी थी पेशावर में
किशोरी मलाला के साथ व
मुंबई के निर्दोष नागरिकों के साथ
 
शायद इस आशा से
कि समाज तुम्हारे भय से
पाषाण युग में जाने को तैयार हो जाएगा
 
लेकिन तुम नहीं जानते
तुम मार सकते हो लेखकों को
लेकिन उसकी लेखनी जिंदा रहेगी।
तुम मार सकते हो विचारकों को
लेकिन विचारधारा अमर रहेगी
 
तुम नहीं जानते कि तुम
कलमनवीस को मार सकते हो
लेकिन कलम की धार जिंदा रहेगी
 
वह लिखेगी और निर्भयता के साथ
तुम्हारे हर जुल्मो सितम के खिलाफ
देगी जन्म लाखों कलम नवीसों को
जो जन्म देगा एक नए तेवर एक नए इंक्लाब को
व अनेक खबर नवीसों को
जो दुनिया में शुरुआत करेंगे
एक वैचारिक क्रांति की
 
मजहबी कट्टरता और चरमपंथ के खिलाफ
अन्याय और शोषण के दमन-चक्र के खिलाफ
नए उत्साह नए उमंग
नए विश्वास के साथ
हर पल विजय के गीत
और आत्मविश्वास के साथ
 
और लड़ते रहेंगे जंग
तुम्हारे आंतकवाद के खिलाफ
और करते रहेंगे मृत्यु का वरण
हंसते-हंसते
‍ताकि अभिव्यक्ति जिंदा रहे। 
 

ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें। 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi