Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिन्दी कविता : कबीर तुम कहां हो?

हमें फॉलो करें हिन्दी कविता : कबीर तुम कहां हो?
दीप्ति गुप्ता
 
कबीर तुम कहां हो ? 
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भटके हुओं को तुम्हारी वाणी की ज़रूरत है,
भूले हुओं को दिशा की ज़रूरत है

तुमने कहा -- 
 
'जो नर बकरी खात है, ताको कौन हवाल '
 
पर अब नर ही नर को खात है, बुरा धरती का हाल ! 
 
कबीर तुम कहां हो? 
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भटके हुओं को तुम्हारी वाणी की ज़रूरत है,
भूले हुओं को दिशा की ज़रूरत है,
 
तुमने कहा -- 
 
'मन के मतै न चालिए '
 
पर - अब, मन के मतै ही चालिए, स्वाहा सब कर डालिए ! 
 
कबीर तुम कहां हो ? 
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भटके हुओं को तुम्हारी वाणी की ज़रूरत है,
भूले हुओं को दिशा की ज़रूरत है,
 
तुमने कहा -- 
 
'तू-तू करता तू भया, मुझ में रही न हूं '
 
पर अब - तू तू मैं मैं हो रही, हर मन में बसी है 'हूं',
 
कबीर तुम कहां हो? 
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है
भटके हुओं को तुम्हारी वाणी की ज़रूरत है,
भूले हुओं को दिशा की ज़रूरत है,
 
तुमने कहा -- 
 
'राम नाम निज पाया सारा, अविरथ झूठा सकल संसारा',
 
पर अब-राम नाम तो झूठा सारा, सुन्दर, मीठा लगे संसारा,
 
कबीर तुम कहां हो? 
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भटके हुओं को तुम्हारी वाणी की ज़रूरत है,
भूले हुओं को दिशा की ज़रूरत है,
 
तुमने ठीक ही कहा था --
 
'झीनी झीनी बीनी चदरिया, ओढ़ के मैली कीन्ही चदरिया'
 
आज हुआ बुरा हाल यूं उसका, मैल से कटती जाए चदरिया !
 
कबीर तुम कहां हो? 
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भटके हुओं को तुम्हारी वाणी की ज़रूरत है,
भूले हुओं को दिशा की ज़रूरत है। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi