Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुझे भारत से प्यार है : मोगली

हमें फॉलो करें मुझे भारत से प्यार है : मोगली
बाल कलाकार नील सेठी, जो नई 'द जंगल बुक' में मोगली के रूप में नजर आएंगे, कहते हैं कि उन्हें भारत से प्यार है क्योंकि यह उनका घर है।  
 
फिल्ममेकर जोन फैवरेयू की आने वाली 3डी लाइव-एनीमेशन एडवैंचर फैंटसी फिल्म का प्रमोशन भारत से ही शुरू हुआ। प्रमोशन के बाद एक प्रेस कांफ्रेस और फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। 
 
मोगली बने 12 वर्षीय नील सेठी कहते हैं,"मैं भारत छह-सात बार आ चुका हूं क्योंकि मेरे दादा-दादी यहां रहते हैं। मुझे भारत से प्यार है क्योंकि यह मेरा घर है। फिल्म की शूटिंग गजब की थी। ऐसा कुछ मैंने पहले कभी नहीं किया था।"
नील अमेरिका में रहने वाले भारतीय हैं। वह फिल्म में कई तरह के जानवरों के बीच अपनी जिदंगी बचाने की जद्दोजहद करते नजर आएंगे। जब उनसे उनके दोस्तों के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो नील ने कहा, "उन्हें यह बहुत ही खास लगा। घर पर कोई खास अलग से व्यवहार नहीं होता। जैसा पहले था वैसा ही है। घर पर मुझे स्टार ट्रीटमेंट नहीं मिलता।" 
 
नील के अनुसार, "फिल्म की शूटिंग बहुत अलग अनुभव था। मैं एक प्लेटफार्म से दूसरे पर कूद रहा था। परंतु जब आप फिल्म देखेंगे तो लगेगा कि 400 फीट उंची छलांग लगाई गई है। जब मैंने फिल्म पहली बार देखी मजा आ गया।" 
 
द जंगल बुक में बेन किंग्सले, बिल मुरे, स्कारलैट जोहानसन, इडरिस इल्बा और क्रिस्टोफर वाल्केन की आवाजें है। यह मोगली का पूरी तरह से नया एडवेंचर है। मोगली एक इंसान का बच्चा है जिसे भेड़ियों ने पाला है। भारत में फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होगी और यूएसए में इसके एक हफ्ते के बाद। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi