अपनी हरकतों और भारी डीलडौल से सबको हँसाने के लिए मशहूर अभिनेता एडी मर्फी ‘नाटी प्रोफेसर’ के रूप में रूपहले पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाने वाले हैं। मर्फी ने हाल ही में यह इशारा किया कि ‘द नाटी प्रोफेसर’ सीरिज की तीसरी फिल्म जल्द ही सबके सामने होगी।
गौरतबल है कि इस सीरिज की फिल्मों में 49 वर्षीय मर्फी ने शेरमन क्लंप नाम के एक मोटे प्रोफेसर का किरदार निभाया है जो मोटापा कम करने की एक चमत्कारी दवा का अविष्कार करते हैं।
वो लड़कियों का प्यार पाने और उनका दिल जीतने के लिए इस दवा का प्रयोग खुद अपने उपर करते हैं। इसके बाद उनका मोटापे वाला रूप और पतला रूप दोनों अलग-अलग पहचान बना लेते हैं।
इस बारे में मर्फी का कहना है कि जल्द ही आपके सामने एक और नाटी प्रोफेसर हो सकता है। हमने इसे जितना ज्यादा हास्यपूर्ण हो सकता था उतना लिखने की कोशिश की है। अगर स्टूडियो इसे पसंद करता है तो यह जरूर बनेगी।
‘द नाटी प्रोफेसर’ सीरिज को जेरी लेविस द्वारा निर्देशित और 1963 में इसी नाम से बनी फिल्म के आधार पर बनाया गया है। मर्फी द्वारा अभिनीत दोनों ही फिल्में काफी सफल रहीं। बॉक्स ऑफिस पर इन्होंने लगभग 12 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था।
वहीं दूसरी तरफ मर्फी ने इस बात का खंडन किया कि ‘बेवर्ली हिल्स कॉप’ की दूसरी फिल्म आनेवाली है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता की इस फिल्म के साथ क्या हो रहा है। वे सालों साल से इस बात को दोहरा रहे हैं।(भाषा)