एलिवेशन का तात्पर्य घर के आपसपास की ऊँचाई वाली भूमि से होता है। घर के दक्षिण-पश्चिम में भूमि ऊँची होने से घर में समृद्धि आती है। उत्तर-पश्चिम भाग में एलिवेशन हो तो जीवन अच्छा गुजरता है लेकिन उसे उत्तर पूर्वी भाग से ऊँचा और दक्षिण-पश्चिम भाग से नीचा होना चाहिए। ईशान कोण में स्थित एलिवेशन से धन घर से जाता है और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। यदि आपके घर के पूर्व में ऊँचाई वाली भूमि है तो इससे संतान की ओर से दुख मिलने की आशंका होगी। यदि आपके घर के उत्तर में ऊँचाई वाली भूमि है तो यह धन की आमद को रोकती है। दक्षिण में एलीवेशन होने से भी आपके घर धन-संपदा और सुख-समृद्धि आती है।