ऐसा हो आपका रसोई इंटीरियर
हम सभी को कभी-कभी एक जैसी चीजों से बोरियत होने लगती है और महिलाओं का रसोई में सबसे ज्यादा वक्त गुजरता है। इसीलिए जैसे हम बाकी घर की सुंदरता का ध्यान रखते हैं, रसोई भी हमारे लिए उतनी ही अहम है। हालाँकि रसोई की सुंदरता बनाए रखना आसान नहीं है क्योंकि इसकी रीमॉडलिंग में छोटे-छोटे खर्चे इतने हो जाते हैं कि बजट बिगड़ ही जाता है। अगर इसकी रीमॉडलिंग किसी प्रोफेशनल द्वारा भी कराई जाए तो खर्च में थोड़ा बहुत उलट-फेर हो सकता है क्योंकि किसी की भी मदद से रसोई बनवाने में आखिरी मिनटों में जो बदलाव होते हैं उसमें ज्यादा खर्च होने की संभावना होती है।वे दिन गए जब मसाले बड़े-बड़े डिब्बों में रखे रहते थे जिसे निकालने में मशक्कत करनी पड़ती थी। आजकल डिब्बे ऐसे हों जो रसोई की ड्रॉयर में तो आ ही जाएं बल्कि जरूरत पड़ने पर डाइनिंग टेबल पर रखने में भी बुरे न लगें। इसीलिए अपनी रसोई की ड्रॉयर में मसाले रखने के खाने विभाजित कर दें और उसमें छोटे-छोटे डिब्बे लगाएँ। अपनी रसोई में हल्के चटक रंगों का प्रयोग अच्छी लाइटिंग के साथ करें। जैसे सफेद, क्रीम, हल्के पीले रंगो के साथ रसोई बड़ी लगेगी। अगर रसोई में खिड़की है तो दिन में उसे जरूर खोलें जिससे रसोई में प्राकृतिक रोशनी आ सके। इससे रसोई बड़ी लगेगी। यह जरूरी नहीं कि अच्छी रसोई के लिए हमेशा बहुत बड़े बजट या प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है। आप चाहें तो छोटे बदलावों से भी रसोई की काया पलट सकती हैं।