घर को सजाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि किसी इंटीरियर डिजाइनर की ही मदद ली जाए। फ्लैट के लिए अगर थोड़ी प्लानिंग और कल्पना करें तो यकीन जानिए कि कोई आपकी तारीफ किए बगैर नहीं रहेगा। इसके लिए इन बातों पर गौर किया जा सकता है।
यदि आपको कम जगह में बहुत सारे गमलों को रखना हो तो 5-6 गमलों वाला स्टैंड आपके लिए आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। इसमें कम जगह में बहुत सारे गमलों को रखा जा सकता है।
हैंगिंग गमले आकार में छोटे व दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इन्हें, कड़े या रस्सी की सहायता से बालकनी, बरामदा या अन्य स्थानों पर लटकाया जा सकता हैं।
घर की बालकनी में लटकने वाले छोटे-छोटे हैंगिंग गमलों में छोटे व रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधों को लगाया जा सकता है। यदि आप इन गमलों में फूलों वाली बेल लगाते हैं तो वो लटकती हुई बेले बेहद ही खूबसूरत लगाती है।