Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुछ नि‍यम वास्‍तुशास्‍त्र के

हमें फॉलो करें कुछ नि‍यम वास्‍तुशास्‍त्र के
प्रापर्टी, प्‍लॉट या मकान खरीदते समय वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कुछ बातों का ध्‍यान रखना आपके लि‍ए लाभदायक हो सकता है।

1. प्‍लॉट खरीदते समय उस पर खड़े अनुभव करें। यदि‍ आपको सकारात्‍मक अनुभूति‍ हो तो ही वह प्‍लॉट खरीदें अन्‍यथा न खरीदें।

2. अगर आप बना हुआ मकान खरीद रहें हैं तो पता लगा लें कि‍ वहाँ पहले रह चुका परि‍वार खुशहाल परि‍वार है या नहीं।

3. दरि‍द्रता या कि‍सी मजबूरी के चलते बेचे जाने वाले मकान या प्‍लॉट को ना ही खरीदें तो बेहतर है। और अगर लेना ही है तो उसमें सावधानी बरतें।

4. जीर्ण-शीर्ण अवस्‍था वाले भवन न खरीदें।

5. मकान या प्‍लॉट को खरीदने से पहले जान लें कि‍ वहाँ की भूमि‍ उपजाऊ है या नहीं। अनुपजाऊ भूमि‍ पर भवन बनाना वास्‍तु शास्‍त्र में उचि‍त नहीं माना जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi