जब हरियाली की बात होती है, तो ज्यादातर लोगों की नजरों के सामने हरे-भरे जंगल, लहलहाते खेतों का मंजर घूम जाता है। अक्सर लोग अपनी घरेलू हरियाली को एकदम भूल जाते हैं। घरेलू हरियाली मतलब छोटी-छोटी क्यारियों और बड़े-छोटे सभी प्रकार के गमले। हम आपको बताते हैं गमलों से घर को सजाने को सजाने संबंधी कुछ महत्वपूर्ण बातें-
सबसे पहले देखिए की आपके घर कुल कितने गमले हैं और इनमें से कितने पुराने हैं।
सभी पुराने गमलों को इकट्ठा कीजिए और स्क्रबर से पहले उन पर लगी काई साफ कीजिए।
इसके बाद यदि आप चाहें तो पारंपरिक गेरुआ रंग या अपने पसंद का कोई भी रंग इन पर पोत दीजिए।
ND
अब आप अपने घर का नक्शा तैयार कीजिए कि कहाँ-कहाँ गमले रखे जा सकते हैं।
बालकनी या बरामदे की छत पर थोड़ी-छोड़ी दूरी पर कड़े लगवा लीजिए। इन कड़ों पर छोटे और अलग-अलग डिजाइन के गमले लगाएँ।
हैगिंग गमले से नीचे की ओर आती हुई बेलें बहुत सुंदर लगती हैं।