Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्मी से राहत, हर घर की चाहत

हमें फॉलो करें गर्मी से राहत, हर घर की चाहत
ND
इन दिनों मौसम बदला-बदला-सा है। उमस सहन होती नहीं। ऐसे में राहत पाने के लिए थोड़ा चेंज खान-पान के साथ-साथ घर में भी लाएँ जिससे मन को शांति और आँखों को ठंडक मिलती रहे। इस मौसम में रात के समय रोशनी के लि‍ए की गई प्रकाश व्‍यवस्‍था पर अगर आप ध्‍यान दें तो मौसम के असर को थोड़ा कम कि‍या जा सकता है।

गर्मि‍यों में सबसे बेहतर ट्यूबलाइट और सीएफएल रहती है जिससे रोशनी के साथ-साथ कमरा बड़ा भी लगता है। साथ ही ड्राइंग रूम में पौधों को सजाना चाहिए और रोजाना ताजे फूल सजाने चाहिए। बरामदे में धूप से बचने के लिए चिक लगाई जाए तो इस मौसम में भी घर गर्मी से कोसों दूर रहेगा।

गर्मी के मौसम में यदि हो सके तो भारी सोफे के बदले केन के सोफे और हल्का फर्नीचर रखना चाहिए। पीले, हरे, लाल बल्बों का उपयोग भूल कर न करें, क्योंकि उससे गर्मी आकर्षित होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi