Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

घर का एंट्रेंस कैसा हो

हमें फॉलो करें घर का एंट्रेंस कैसा हो
ND
1. अपने एंट्रेंस यानी प्रवेश द्वार पर 2 इंच ऊंची दहलीज लगवाएं। यह दहलीज लकड़ी की ही हो।

2. प्रवेश स्थल को साफ-सुथरा एवं ठीक रखें।

3. प्रवेश द्वार के सामने बाथरूम का दरवाजा न दिखे, अगर ऐसा हो तो प्रयास करें कि उसका दरवाजा दूसरी तरफ खुले अथवा उसके दरवाजे पर बाँस की चिक का पर्दा लगाएँ।

4. द्वार के बाहर दरवाजे के दोनों तरफ प्रमुख व्यक्ति की आँखों की सतह की ऊँचाई पर काले स्वस्तिक बनाएँ, जिससे नेगेटीव आकाशीय एनर्जी घर में प्रवेश न कर सके।

5. द्वार के सामने खाली दीवार हो तो काँच के कटोरे को ताजे फूलों से भरकर रखें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi