घर बदलने से पहले 'होमवर्क' जरूरी
अकसर हम घर खरीद तो लेते हैं लेकिन जब घर बदलने की बात आती है तो कई बार बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है । वैसे भी घर की सारी जिम्मेदारी महिलाओं पर ही होती है लेकिन कई बार समय के अभाव के कारण घर बदलने या शिफ्ट करने में कोई न कोई परेशानी खड़ी हो जाती है। चाहे वह ट्रांसफर की वजह हो या नया घर खरीदा हो, अपने बसे-बसाए घर को बदलना आसान नहीं है। एक तरफ तो नए घर में जाने का उत्साह और दूसरी तरफ बदलने की चिंता, दोनों ही हावी रहती हैं। हां, अगर आपने शिफ्टिंग तय कर ही ली है तो इसके लिए पहले से योजना बनानी जरूरी है जिससे आप ही नहीं, आपका परिवार भी मिल-जुलकर घर बदलने में अपनी ऊर्जा लगाए। इसके लिए अगर हो सके तो एक समय सूची बनाएं। अपनी छुट्टियों प्लानिंग पहले से कर लें। अगर बच्चे हैं तो उन्हें कुछ दिनों के लिए अपने किसी रिश्तेदार या दादा-दादी के यहां भेज दें जिससे आप अपना पूरा समय पैकिंग करने की ओर केंद्रित कर सकें।