अगर आप अपने घर पर पार्टी दे रही हैं तो कुछ बातों पर ध्यान दें। ऐन वक्त तक लोगों के नाम लिस्ट में जोड़ते रहने की बजाय, कम से कम एक हफ्ते पहले अपनी लिस्ट फाइनल कर लें और उसके हिसाब से बजट बनाएँ।
बेवजह केवल प्रदर्शन की नीयत से फिजूलखर्च करने की बजाय सीमित साधनों में भी व्यवस्थित आयोजन कीजिए जिससे लोगों को आपकी रचनात्मकता का पता चले। कभी डीजे या म्यूजिक सिस्टम की जगह लोगों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने का मंच दें।
कविताएँ, गीत, नृत्य, चुटकुले आदि का कार्यक्रम रखें। आप इसके लिए पहले से ही लोगों को तैयारी करने को भी बोल सकती हैं। भोजन हमेशा इस तरह का हो कि उसमें हर आयु वर्ग की रुचि के लिए कुछ न कुछ जरूर हो।
भले ही कम व्यंजन हों लेकिन उनकी प्रिपरेशन और प्रेजेन्टेशन अच्छा होना चाहिए। पार्टी में जब बच्चे भी आमंत्रित हों तो उनके मनोरंजन का भी खयाल रखें।