Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पर्दों से सजाएं घर की खिड़कियां

लाइफ में विंडो स्टाइल

हमें फॉलो करें पर्दों से सजाएं घर की खिड़कियां
ND
आपके घर के हर कमरे का रंग और डेकोरेशन स्वतः ही उसमें एक ऐसा माहौल निर्मित करता है, जहां बैठकर आप सुकून और तनावरहित महसूस करते हैं। कमरा किसी न किसी रूप में आपके व्यक्तित्व को भी परिलक्षित करता है।

हम घर की खिड़कियों की ही बात करें तो आपके कमरे के लुक व फील को बढ़ाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप किसी को इंप्रेस करना या फिर अपने कमरे की खिड़कियों को बेहद ही खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आप खिड़की को स्टाइलिश बनाने पर विशेष ध्यान दीजिए।

यदि आप रात में अपने कमरे में प्राइवेसी पसंद का आसान तरीका खोज रहे हैं तो आप एक बार रोलर, रोमन और सिंपल शेड को जरूर ट्राय करें।

webdunia
ND
इन दिनों फेब्रिक्स के विकल्प के रूप में बांस का चलन सबसे अधिक है। कमरे में खिड़की की सजावट का एक बहुत आसान तरीका पर्दे में रिबन या गांठ बांधना भी है।

आप जब भी कमरे के लिए पर्दे का चयन करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखे कि पर्दे का रंग आपके कमरे के डेकोर से मेल खाता होना चाहिए।

साधारण से कमरे में हल्के रंगों के पर्दे और बड़े कमरे स्टाइलिश लुक के लिए हेवी लुक वाले पर्दे बेहद ही उपयुक्त है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi