आपके घर के हर कमरे का रंग और डेकोरेशन स्वतः ही उसमें एक ऐसा माहौल निर्मित करता है, जहां बैठकर आप सुकून और तनावरहित महसूस करते हैं। कमरा किसी न किसी रूप में आपके व्यक्तित्व को भी परिलक्षित करता है।
हम घर की खिड़कियों की ही बात करें तो आपके कमरे के लुक व फील को बढ़ाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप किसी को इंप्रेस करना या फिर अपने कमरे की खिड़कियों को बेहद ही खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आप खिड़की को स्टाइलिश बनाने पर विशेष ध्यान दीजिए।
यदि आप रात में अपने कमरे में प्राइवेसी पसंद का आसान तरीका खोज रहे हैं तो आप एक बार रोलर, रोमन और सिंपल शेड को जरूर ट्राय करें।
ND
इन दिनों फेब्रिक्स के विकल्प के रूप में बांस का चलन सबसे अधिक है। कमरे में खिड़की की सजावट का एक बहुत आसान तरीका पर्दे में रिबन या गांठ बांधना भी है।
आप जब भी कमरे के लिए पर्दे का चयन करें तो इस बात का विशेष ध्यान रखे कि पर्दे का रंग आपके कमरे के डेकोर से मेल खाता होना चाहिए।
साधारण से कमरे में हल्के रंगों के पर्दे और बड़े कमरे स्टाइलिश लुक के लिए हेवी लुक वाले पर्दे बेहद ही उपयुक्त है।