प्रकृति बचाकर सजाएँ घरौंदा
यदि इस ओर भी थोड़ा जागरूक हो जाएँ तो इकोफ्रेंडली फर्नीचर के इस्तेमाल से प्रकृति के अनमोल खजाने को बचाया जा सकता है। मार्केट में इकोफ्रेंडली फर्नीचर आसानी से उपलब्ध है। फर्नीचर में वुड का जो भी विकल्प है, वह पर्यावरण रक्षक है। मसलन एमडीएस बोर्ड, रॉट आयरन, कोरियन शीट, बैम्बू और केन के फर्नीचर। एमडीएस बोर्ड प्लाइवुड का ही सबटीट्यूट है, जो लकड़ी जैसा ही दिखता है और इससे तैयार फर्नीचर में बहुत अच्छी फिनिशिंग आती है। एमडीएस लकड़ी के बुरादे से तैयार किया जाता है। आज लोग एमडीएस बोर्ड से फर्नीचर पसंद करने लगे हैं। इससे कम्प्यूटर टेबल, डाइनिंग टेबल, किचन के शेल्फ बनाए जा सकते हैं। ये कई रंगो में उपलब्ध होते हैं, इसलिए इसमें पॉलिश करने की जरूरत नहीं होती। वहीं बैम्बू फर्नीचर भी इको फ्रेंडली में काउंट किया जाता है। इस पर होने वाली पॉलिश नेचुरल होती है, जो पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुँचाती है।