Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फूलों से है घर खूबसूरत

हमें फॉलो करें फूलों से है घर खूबसूरत
ND
फूलों के गुलदस्ते से आपके कमरे की खूबसूरती कई गुना बढ जाती है। कमरे में सजाने के लिए फ्लावर पॉट के तौर पर पुराने गिलासों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। गिलास होल्डर यानी छीके में गिलास जमा दीजिए। इनमें पानी भरकर अपने पसंद के खाने के अलग-अलग रंग डाल दीजिए।

अब सजावट के लिए फूलों को इन लंबे दीपकों के सामने रख दीजिए। फ्लावर बाँस या फूलदान के तौर पर आप महँगे क्रिस्टल से लेकर, विकर बास्केट, फिशिंग क्रिल, छोटी नमकदानी, पुराने मग, कॉफी पॉट्स, जग किसी परफ्यूम बॉटल्स आदि का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए उनकी डंडियों को नीचे से तिरछा काटें। इसमें टहनी को पानी सोखने में आसानी होगी। अरेंजमेंट के बाद फूलों पर (स्पे से) पानी छिड़कते रहें, ताकि फूलों की नमी बरकरार रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi